मदरलैंड संवाददाता,

अपने गृह जिला श्रमिकों के चैहरे पर खुशियाँ साफ साफ झलक रही थी l

गौरतलब है की मंगलवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन  11 88  प्रवासी श्रमिको को लेकर  जहाँ सुपौल पहुँची पहले से रेलवे विभाग के अधिकारी समेत जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार मौजूद थे
मालूम हो की वैश्विक महामारी कोरोना के  कारण पंजाब में फंसे सुपौल के 1188 प्रवासी श्रमिक  को   पंजाब के पटियाला से  श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा सुपौल लाया गया जहाँ  आगमन को लेकर सुपौल स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया  श्रमिको को लेकर  स्पेशल ट्रेन रात 9 बजे  सुपौल पहुंची जब की  रेल और जिला प्रशासन द्वारा स्टेशन को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया था इतना ही नही सभी श्रमिको को सोसल डिस्टेंस के साथ साथ  स्क्रीनिंग कर बस द्वारा सुपौल स्टेडियम लाया गया ,जहां सभी श्रमिको को भोजन कराया गया फिर जिले के विभिन्न प्रखंड के क्वारन्टाईन   सेन्टर भेजा जा रहा हैं ,जिसे  21 दिनों तक क्वारन्टाईन  सेंटर में रहना हैं इधर  लॉक डाउन में महीनों से फंसे श्रमिक जद्दो जहद के बाद अपने अपने गृह क्षेत्र आगमन पर चेहरे पर खुशियां साफ साफ देखी जारही थी  l इस मौके पर
जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार सहित  तमाम आलाधिकारी मौके पर  मौजूद थे l

Click & Subscribe

Previous articleमोहाली ( पंजाब ) से विशेष ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आए 1843 प्रवासी। डीएम और एसपी ने छपरा जंक्शन पर इनकी की अगवानी 
Next articleपेड़ से पानी गिरते देख लोगों में जगी भक्ति।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here