मदरलैंड संवाददाता, जमुआ/प्रतिनिधि

हीरोडीह थाना क्षेत्र के पंचायत सचिवालय पिण्डरसोत में बुधवार को समन्वय समिति की बैठक हुई जिसमें कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों पर चर्चा हुई।बैठक में हीरोडीह के थाना प्रभारी आर एस पांडेय ने लोगों से आग्रह किया कि सोसल डिस्टनसिंग का पालन करें एवं मास्क का प्रयोग जरूर करें।उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नही है।सिर्फ एहतियात बरतें और गर्म पानी का सेवन करें।लोग घरों में रहें ।उन्होंने कहा कि हर हाल में नियमो का पालन करें बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि जितने भी प्रवासी मजदूर आएंगे उन्हें 14 दिनों तक कोरण्टाईन में गांव से बाहर रखें।और उन्हें 14 दिनों के बाद ही घर जाने दें।बैठक में मुखिया सकीना खातून,प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव महतो,मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी एवं कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे

Click & Subscribe

Previous articleएगायरह प्रवेशी भटके युवको को रामसुंदर दास महिला कॉलेज कोरोटाइन में रखा गया।
Next articleमोहाली ( पंजाब ) से विशेष ट्रेन से छपरा जंक्शन पर आए 1843 प्रवासी। डीएम और एसपी ने छपरा जंक्शन पर इनकी की अगवानी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here