मदरलैंड संवाददाता,

मोतिहारी/सुगौली पू /च : कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है, जिससे क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। खेत में किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है, मजदूरों के काम धंधे बंद पड़े हैं। पिछले 54 दिनों से लोग लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन कर रहे हैं। लोगों के काम धंधे बंद होने से दैनिक जरूरतों की चीजों की पूर्ति करना दुरूह हो गया है।इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के घर घर जाकर बिजली बिल की वसूली किया जाना सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का घोर उलंघन है। उक्त बातें  सुगौली विधायक प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा ने कही।

विधायक प्रतिनिधि श्री शर्मा ने  कहा कि सुगौली नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर परिवारों के आय का स्त्रोत किसानी और मजदूरी है। लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में बंद है। बे मौसम बारिश तथा आंधी-तूफान के वजह से किसानों के फसल खेत में बर्बाद हो रहे हैं। ऐसे हालात में किसानों तथा मजदूरों को बिजली बिल जमा करना के लिए कहना कहां तक संभव है। जबकि बिजली कनेक्सन कट होने तथा विभागीय कार्रवाई के डर से किसी तरह बिजली बिल जमा करना मजबूरी बन गया है। इस संबंध में विद्युत  कनीय अभियंता  ने बताया कि बिजली बिल वसूली करने का निर्देश उपर से ही दिया गया है। किसी भी उपभोक्ता से जबरन बिल भुगतान करने का दबाव नहीं डाला जाएगा। जो उपभोक्ता स्वेच्छा से बिजली बिल भुगतान करना चाहते हैं। उन्हीं उपभोक्ता से  बिल वसूला जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleसारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने की स्पॉट की जाँच
Next articleएगायरह प्रवेशी भटके युवको को रामसुंदर दास महिला कॉलेज कोरोटाइन में रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here