मदरलैंड सम्वादाता,

गोपालगंज। कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने को लेकर डीएम ने तीन कार्यपालक सहायकों के मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। डीएम अरशद अजीज के द्वारा कोरोना महामारी के संक्रमण पर रोकथाम लगाये जाने को लेकर इन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 30 अप्रैल 2020 को ही बलथरी चेक पोस्ट पर किया गया था, लेकिन इन कर्मियों के द्वारा लगातार अपने कार्य स्थल से अनुपस्थित रहे। डीएम के 11 मई के निरीक्षण में दो कार्यपालक सहायक विशाल कुमार कटेया एवं धनन्जय कुमार मांझा अनुपस्थित पाए गए और वही डाटा इंट्री ऑपरेटर जिला निर्वाचन शाखा संतोष कुमार महतो भी अनुपस्थित पाये गये। जिनके अनुपस्थित रहने के कारण दूसरे प्रदेशों से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों के डाटा इंट्री कराने के कार्य मे काफी परेशानी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम ने इन कर्मियों के मई माह के मानदेय भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही इन कर्मियों से 24 घण्टे में जबाब तलब भी किया गया है। वहीं आपदा के कार्य में लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश के अवहेलना को आपदा अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी। डीएम के इस सख्त रुख को देखकर अन्य कर्मियों में हड़कंप मची हुई है ।

Previous articleचर्चित रोहित हत्याकांड में ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल ‘ऑप इंडिया’ व ‘खबर तक’ पर प्राथमिकी दर्ज, फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप
Next articleBMS welcomes the Bold announcements to vitalise the MSMEs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here