मदरलैंड सम्वादाता, अररिया

अररिया. कोरोना के कहर से परेशान अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है। डेढ़ महीने से पूरा सरकारी अमला व्यवस्था में ही व्यस्त है। सरकारी विद्यालयों को क्वारेंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।
वहीं कई क्वारेंटाइन कैंपो में भोजन व अन्य सुविधाअाें काे लेकर लाेग शिकायत भी कर रहे हैं। जिले के 91 सेंटरों पर 9 हजार लाेगाें काे क्वारेंटाइन किया गया है। प्रखंड स्तरीय 87 क्वारेंटाइन कैंपाें में 6989 प्रवासियाें को ठहराया गया है। वहीं पंचायत स्तर पर 44 क्वारेंटाइन कैंपों में लगभग 2000 लोगों को रखा गया है। डीएम प्रशांत कुमार सीएच का कहना है कि इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से मेडिकल जाँच कर रही है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी प्रकार संसाधन, भोजन, पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।
कंटेनमेंट जोन के 2440 घरों की हुई स्क्रीनिंग
बक्सर से आये जवान के संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन ने शहर के वार्ड 10,11,12,13 और 14 को कन्टेंटमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया था। 2 मई को किये गए सील के बाद से अबतक प्रशासनिक आंक fcड़ों के अनुसार 2440 घरों में कुल 13939 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है।इसमे अबतक किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण या सन्दिग्ध नहीं मिले हैं। डीएम के अनुसार जिले में बनाये गये सभी क्वारेंटाइन केन्द्रों में प्रर्याप्त संख्या में शौचालय, चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को दिया गया है। प्रतिदिन बढ़ रहे प्रवासियों की संख्या को देखते हुए अबतक कुल 186 शौचालय एवं 72 चापाकल की व्यवस्था की की गई है। समाहरणालय में स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष में 1411 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 1376 शिकायतों का निष्पादन किया गया। वहीं जिला स्वास्थ्य नियंत्रण कक्ष सह चिकित्सीय परामर्श हेल्पलाईन 104 पर अबतक 1501 फोन काॅल प्राप्त हुए है, जिसमें 781 लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
एक मरीज काे किया गया डिस्चार्ज
जिले में अबतक 400 व्यक्तियों का सैंपल का संग्रह किया गया है, जिसमें 325 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अबतक तक कुल 05 व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया है। इसमें एक व्यक्ति असम से लौटे थे जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव है। वहीं एक मरीज का रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद उसे अस्पातल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। शेष 71 व्यक्तियों का रिपोर्ट प्रत्याशा में है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क रखने वाले ई है, जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है।
77 लाख से अधिक का वसूला जुर्माना
खाद्य सामग्री की कालाबाजी की शिकायतों पर नियमित रूप से दुकानों/प्रतिष्ठाानों में छापेमारी की जा रही है। जिले में प्रयाप्त मात्रा में खाद्य सामग्री का स्टाॅक प्राप्त है। लाॅकडाउन की अवधि में 6427 वाहनों को जब्त कर 8 पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। लाॅकडाउन के दौरान 77, 74363 रूपये दंड के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। बिहार के बाहर के मजदूरों की सहायता के लिए 47692 आवेदन स्वीकृति किए गए हैं। पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेन छात्र अाैर प्रवासियों को लेकर अररिया पहुंची है। अबतक 1246 छात्रों एवं 4329 प्रवासियाें की स्क्रीनिंग कराई गई है। स्क्रीनिंग के बाद छात्रों काे उनके अभिभावक से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराकर 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन में रखने के बाद उन्हें सुपूर्द किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleफारबिसगंज के किरकिचिया में दो गुटों में मारपीट, वृद्ध की मौत
Next articleक्वॉरेंटाईन सेंटरों पर प्रवासियों को कराया जा रहा योगाभ्यास, रोजेदारों के लिए फल शरबत की भी व्यवस्था , चिकित्सा सेवा का बेहतर इंतजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here