मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने लोगों की रोजमर्रा की सामग्री की दुकानों को ही निर्धारित समय-सीमा में खोलने की अनुमति दी है। जबकि पिछले कुछ दिनों से नगर में अन्य प्रकार की सामग्री की दुकानों को भी व्यापारियों द्वारा खोला जा रहा है। जो साफ तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा जिन दुकानों को अनुमति है वह समय से पहले खोल रहे तो समय खत्म होने के बाद भी खोलकर बैठ रहे हैं। इस तरह उल्लंघन करने वाले कई दुकानदारों पर पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन लोग मान नहीं रहे हैं। नगर में साग सब्जी , दुध दुकानों को निर्धारित समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति है किराना स्टोर का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक और दवा दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान की गई है । किराना स्टोर की दुकानें समय से पहले ही खोल रहे हैं तो कुछ समय समाप्त होने के बाद तक दुकान खोल रहे हैं। इसी तरह जिन दुकानों को लॉकडाउन में खुलने की अनुमति नहीं है वह भी अपनी शटरें ऊंची करके बैठ जाते हैं और पुलिस को देखते ही अपनी दुकान की शटर गिरा देते हैं । जिससे लॉकडाउन नियम का उल्लंघन हो रहा है। कोरोना वायरस प्रदेश में जिस तेजी से फैल रहा है उसके बाद भी नगर के लोग इसे लेकर गंभीर होते नहीं दिखाई दे रहे हैं। जो इस काम में मुस्तैदी व अपने परिवार की परवाह नहीं करते हुए दिन रात ड्यूटी करके पालन कराने वाले पुलिस-प्रशासन के अमले के साथ आंख मिचौली का खेल खेलने में लगे हुए हैं। जिससे पुलिस-प्रशासन को भी सख्ती बरतनी पड़ रही है। नगर के लोगों में इसका भय नहीं है ओर न सावधानी देखने को मिल रही है। जो सरकार की इस वायरस से लड़ने की श्रृंखला लॉकडाउन को तहस-नहस करने में लगे हुए हैं। आमजन अपनी जरूरतों को अधिक महत्व देते हुए सोशल डिस्टेंस को भी भूल बैठे हैं। वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि लोग जीवन के प्रति सचेत नहीं है । अब पुलिस हर दुकान के सामने बैठ तो सकती नहीं है । ऐसे कुछ दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी गई है अगर उन्होंने प्रतिबंधित दुकानें खोली तो उनपर अब कार्यवाई की जाएगी ।