मदरलैंड सम्वादाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में शोसल डिस्टेंसिंग का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इतना ही नहीं अनाआवश्यक वाहनों का परिचालन भी सड़कों पर धड़ल्ले से जारी है। बावजूद इसके नगर पंचायत प्रशासन लापरवाह बनी हुई है। चंद रुपए कमाने के लालच में ऑटो चालक ग्रामीण इलाकों से एक ऑटो में दर्जनों लोगों को बैठाकर शोसल डिस्टेंसिंग का खुलकर धज्जियां उड़ा रहे है। जो तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि किस तरह ऑटो में बैठे यात्रीयों के चेहरे पर न तो मास्क लगा हुआ है न ही शारिरिक दूरी बनाई गई है। वहीं सीधे तौड़ पर करोना संक्रमण को ऑटो चालक आमंत्रण दे रहे है । बावजूद ऑटो चालकों के खिलाफ प्रशासन कोई कार्रवाई नही कर रही है। जबकि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान प्रशासनिक व प्रेस के पास युक्त वाहनों को परिचालन की अनुमति प्रदान कर रखा है । बावजूद इसके सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में ऑटो चालकों का दबंगई देखने को मिल रहा जो जिलापदाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए ग्रामीण इलाकों से ऑटो में दर्जनों पैसेंजर बैठाकर नगर पंचायत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में प्रतिबंधित दुकानें खोली जा रही है जिस वजह से अनाआवश्यक लोगों भीड़ खरीदारी करने के लिए ग्रामीण इलाकों से शहर पहुंच रही हैं। वहीं लोगों ने स्थानीय प्राशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से अनावश्यक रूप चल रहे ऑटो परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है।