मदरलैंड सम्वादाता, रत्नेश कुमार, पटना

राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल में 12 घंटे में दो युवकों दीपक कुमार एंवम् गुड्डू कुमार की हत्या की घटना से पुलिस के होश उड़ गये।
इसको लेकर एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।दीपक कुमार को सुबह हत्या होने के बाद अनुमंडल के सभी पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही थी।उसी समय दूसरी ओर गुड्डू कुमार के हत्यारे बाड़ीचक  में शराब पीकर जश्न मना रहा था।
 अपराधियों ने पालीगंज को सेफ जोन समझकर फायरिंग भी की पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी।गुड्डू कुमार के हत्यारे ने 28 अप्रैल को विरेन्द्र मोची पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था।वह पीड़ित ने थाने में सुरक्षा की गुहार भी लगाए थे।
वहीं अपराधीयो ने दुल्हिन बाजार के चंदन ज्वेलर्स के मालिक शंभू प्रसाद से रंगदारी मांगी थी और वही पालीगंज के आलू व्यवसाई अशोक कुमार को रंगदारी को लेकर गोली मार दी थी।दुल्हिन बाजार एवं पालीगंज में कई घटनाओं के बाद अपराधी को गिरफ्तार करने में कई घटनाओं के बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।
वही,दुल्हिन बाजार से प्राप्त सूचना के अनुसार एसपी उपेंद्र शर्मा ने हत्याकांड के दोनों मामले का भौतिक सत्यापन किया।मौके पर एसडीपीओ मनोज पांडे, दुल्हिन बाजार थाना अध्यक्ष अशोक कुमार थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार मौजूद थे।एसएसपी ने दुल्हिन बाजार थाना अध्यक्ष अशोक कुमार एवं रानी तालाब थाना अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग तुरंत इस दोनों घटनाओं में शामिल बदमाशों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजे।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हिन बाजार निवासी प्रेमनाथ विश्वकर्मा,सुनील विश्वकर्मा एवं संतोष विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी मज़दूरों को हो रही है परेशानी कोई सुनने को तैयार नहीं।
Next articleकोरेण्टाइन सेंटर मे रखे गए 380 श्रमिको मे से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले,सभी आइसोलेट किए गए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here