विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ अधिकारी माइकल जे रेयान (Michael J Ryan) ने बुधवार को कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया के उन वायरस की तरह हो सकता है, जो कभी नहीं जाएगा, जैसे कि एचआईवी (HIV). माइकल जे रेयान ने आगे कहा कि, ‘यह अन्य वायरस के जैसा ही एक ऐसा वायरस हो सकता है, जो कभी नहीं जाते हैं, जैसे एचआईवी कभी नहीं गया।’

उन्होंने कहा कि, ‘मैं दो बीमारियों की आपस में तुलना नहीं कर रहा, किन्तु मेरा मानना है कि हम वास्तविकता को मानने वाले हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई इस बात की भविष्यवाणी कर सकता है कि कब और कैसे यह बीमारी समाप्त होगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना मामलों की संख्या अभी अधिक है। ऐसे में कोरोना वायरस कि वजह से लगाए गए प्रतिबंध हटाने से यह और बड़े स्तर पर फैल सकता है। ऐसे में एक अन्य संभावित लॉकडाउन की आवश्यकता पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर रेयान ने कहा कि, ‘अगर हर दिन मामलों की संख्या कम होती है और कम्युनिटी में वायरस के फैलने का खतरा भी कम होता है, उस स्थिति में इसे हटाया जा सकता है।अगर आप बढ़ते हुए संक्रमण के मामलों के बीच में इसे हटाते हैं तो यह और तेजी से फैल सकता है।

Previous articleदिल्ली की आवाम चाहती है कि फिलहाल लॉकडाउन न हटाया जाए : सीएम केजरीवाल
Next articleचीन ने कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात, हमें इस मुद्दे पर उलझनें बढ़ाने से बचना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here