मदरलैंड संवाददाता@ सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने लोगों की रोजमर्रा की सामग्री की दुकानों को ही निर्धारित समय-सीमा में खोलने की अनुमति दी है । जबकि पिछले कुछ दिनों से सिमरी बख्तियारपुर नगर में अन्य प्रकार की सामग्री की प्रतिबंधित दुकानों को भी व्यापारियों द्वारा खोला जा रहा है। जिसे लेकर शुक्रवार को मदरलैंड वॉईस अखबार में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था । जिसपर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्थानीय थाना को ऐसे दुकानदार जो लाॅकडाउन नियम का उलंघन कर रहे हैं उसपर अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया । उसके बाद थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के सअनि पंकज कुमार को निर्देश दिया कि वह अभिलंब नगर का भ्रमण कर प्रतिबंधित दुकानों और समय सारणी का उलंघन करने वालोें का दुकान का फोटो खिंच और नाम पता नोट कर समर्पित करें । ताकि वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई तय की जा सकें । वहीं उन्होंने कहा कि जिन दुकानों को अनुमति है वह समय सारणी को ताक पर रखकर समय से पहले खोल रहे तो रहें हैं ही साथ ही समय खत्म होने के बाद भी खूली रखने की सूचना मिल रही थी । जबकि नगर में साग सब्जी , दुध दुकानों को निर्धारित समय सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति है किराना स्टोर का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक और दवा दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति प्रदान की गई है अगले आदेश तक । उन्होंने कहा सिमरी बाजार और रानीबाग में की प्रतिबंधित दुकानों को खोले जाने को लेकर संबंधित दुकानदारों को अंतिम रूप हिदायत दी गई है । अब पुलिस वैसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई में जूट गई है ।

Click & Subscribe

Previous articleसदर अस्पताल में लगाया गया कोविड-19 ट्रूनेट जांच मशीन, कोरोना संक्रमितों के सैंपल की होगी जांच।
Next article1.47 करोड़ की लागत से के आर रोड का दोहरीकरण के साथ होगा जीर्णोद्धार, दिया गया कार्यदेश- गरिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here