सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता, बदायूँ  (उ.प्र)

बदायूं सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम थलिया नगला में 9 मई 2020 को आई तेज आंधी आने  से बिजली का बिजली के खंबे टूट गए जिससे थलिया नगला गांव में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है बिजली ना जाने से गांव वाले बहुत परेशान हैं आज गांव वालों ने परेशान होकर  जेई विनोद के खिलाफ गांव के बाहर धरना प्रदर्शन दिया गांव वालों ने  जेई के खिलाफ नारेबाजी की और गांव वालों ने बताया कि हम  जेई विनोद जी को फोन लगाते हैं तो वह थलिया नगलाका नाम सुनकर ही फोन काट देते हैं और बिल्कुल बात नहीं करते हैं बिजली ना आने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं अभी तक बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी ने गांव की तरफ ध्यान नहीं दिया है गांव वाले बहुत परेशान हैं जिन लोगों से हमने बात की उन लोगों में  राहुल वीरेश कप्तान अमर सिंह आदि ग्रामवासी परेशान है

Click & Subscribe

Previous articleभारत- तिब्बत सहयोग मंच BTSM
Next articleराशनकार्ड को लेकर दो पक्षों में संघर्ष में फायरिंग व आगजनी तमंचे समेत एक गिरफ्तार भेजा जेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here