मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। मांझा प्रखण्ड अंतर्गत माधव उच्चतर विद्यलाय मांझागढ़ में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में 74 प्रवासी मजदूर को रखा गया है। मजदूरों को शुक्रवार की सुबह मिले नास्ता में हलुवा को कच्चा देख आक्रोशित हो उठे और नास्ता करने से इनकार करते हुए क्वारें टाइन सेंटर पर हंगमा करने लगे, परन्तु हंगामा करने बाद भी किसी पदाधिकारी के द्वारा इनकी समस्या के समाधान नही करने पर ऑडियो और वीडियो वायरल करने लगे प्रवासी मजदूर तेलिया बांध के नीरज चौहान कैलाश राम रविन्द्र प्रसाद गुडू कुमार ब्रजकिशोर यादव सहित सभी प्रवासी मजदूर हंगामा करते हुए बताए कि नास्ता में जो हलुवा दिया गया है। उसमें सूजी और आटा मिक्स है, ओ भी कच्चा था जिसके खाने से हमलोग बीमार पड़ सकते है जिस तरह से नास्ता दिया गया वह पशु के समान है, सुबह में नास्ता और दोपहर में भोजन और रात में भोजन के शिवा एक कप चाय भी नही मिल रहा है। भोजन के साथ मिलने वाले सब्जी में सिर्फ आलू मिल रहा है हरा सब्जी का नाम तक सुनने को नही मिल रहा है। इस संबंध मे प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी तथा प्रवासी मजदूरों के शिकायत सत्य पाए जाने पर बाहर से मंगाए जा रहे भोजन और नास्ता को बंद कर सेंटर पर ही भोजन और नास्ता तैयार कर दिया जाएगा। वही क्वारेंटाइन के प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू युनर्स ने बताया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा  सेंटर पर नास्ता और भोजन शुक्रवार से तैयार कर देने की व्यवस्था की गई है।

Click & Subscribe

Previous articleआंगनबाड़ी सेविकाओं ने शुरू किया डोर-टू-डोर टीएचआर का वितरण 
Next articleकृषि विभाग के वेबसाइट का सर्वर डाउन बेवसाइट नहीं चलने से परेशान होकर किसानो ने किया प्रर्दशन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here