मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना की पोल-खूल रही है इस योजना के माध्यम से सरकार यह संदेश दे रही है की बुनियादी सेवाओ सड़क, पानी, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओ पर सरकार प्राथमिकता से ध्यान दे रही है कुछ जगह योजना सफल भी है लेकिन अभी भी इस सदी मे भी कई जगह ऐसी है जहाँ लोग बुनियादी सेवाओ से महरूम है लोग किसी तरह जीवन-यापन कष्टपूर्वक कर रहे है सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन दावे खोखली है ॥
आज हम दिखाने जा रहे है नगर के महाराजगंज वार्ड नंबर 13 के सराय प्रताप गंज मुहल्ले का हाल जहाँ कई वर्षो से कई परिवार पक्की सड़क से महरूम है और बांस-बल्ले के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे है जो सुरक्षा के दृष्टि से काफी खतरनाक है बरसात के दिनों मे तो स्तिथि और भी बद से बदतर हो जाती है!
मुहल्ले वालों ने काफी दुखी होते हुये बताया की हमलोग जीवन भर की कमाई और कर्ज लेकर इस मुहल्ले मे मकान बनाया है और अपनी निजी जमीन सार्वजनिक रास्ते के लिये छोड़ा है और किसी भी जन प्रतिनिधि के नहीं सुनने पर अपने खुद के खर्चे से मिट्टी गिरा कर किसी तरह चलने योग्य बनाया है जिसे अंचलाधिकारी रहिका द्वारा मापी कर खूंटा गाड़ रास्ते को चिन्हित भी कर दिया है और सार्वजनिक रास्ता बनाने मे संरक्षण के लिये नगर थाना को भी लिखा है एवं चिन्हित स्थल रास्ता के रूप मे दस्तावेज मे भी दर्ज है लेकिन कुछ लोगों अनावश्यक विवाद किया जा रहा है ॥
शिक्षिका अनु देवी ने बताया की इस बात की लिखित शिकायत नगर के आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ से कर मदद की गुहार लगाई है ॥
इस सम्बन्ध मे पूछने पर नगर आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया है की महाराजगंज मुहल्ले की जनता ने आवश्यक कागजात के साथ आवेदन के माध्यम से मदद मांगी है इनकी मांग जायज है मेरी हरसंभव कोशिश रहेगी की जल्द से जल्द इनकी समस्याओ का निदान हो इस सम्बन्ध मे आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है उधर वार्ड नंबर 13 के पार्षद ने भी कहा की मेरे वार्ड मे स्थित सराय प्रताप गंज के मुहल्ले वालों की माँग बिल्कुल जायज है मेरी कोशिश रहेगी की इस मुहल्ले मे पक्की रोड जल्द से जल्द बने एवं बिजली का पोल भी जल्द गड़े जो सुरक्षा के दृष्टि से काफी खतरनाक है

Click & Subscribe

Previous articleबिना स्टापेज घंटों ट्रेन रोके जाने पर भूख प्यास से हकलान यात्रीयों का स्टेशन पर हंगामा।खाने पीने का सामान खरीदने के लिए स्टेशन के बाहर भागे यात्री। पुलिसिया इंतजाम सिफर।
Next articleदो महिलाओं को बड़हरिया महिला क्वॉरेंटाइन सेंटर से मिली छुट्टी होम क्वारंटाइन का करना होगा पालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here