मदरलैंड संवाददाता,
छपरा : सारण जिले के नयागांव थाना निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर भगत की विधवा लालती कुंअर जो रसूलपुर की निवासी है अपने गूंगे बेटे को खोजने के लिए दर-दर भटक रही है और रो रही है। इसके लिए उन्होंने नयागांव थाने में 11 मई को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। अपनी दर्ज प्राथमिकी में विधवा लालती कुंवर द्वारा बताया गया है कि मेरा 30 वर्षीय बेटा नीतीश जो गूंगा है , वह कुछ बोलने का प्रयास भी करता है तो किसी को उसकी बात समझ में नहीं आएगी। 10 मई को सुबह 4:00 बजे महमूद चौक गया था साथ में उसकी मां भी थी। महमूद चौक पर आधा घंटा रुकने के बाद मां ने उसे घर जाने के लिए इशारा कर दिया लड़का अपने घर के लिए चल दिया लेकिन घर नहीं पहुंचा। उसकी मां के द्वारा बहुत खोजबीन की गई फिर भी गूंगा नीतीश का कहीं कुछ अता पता नहीं चला। उसकी मां ने बताया कि गूंगा होते हुए भी मेरा लड़का नया गांव में स्टेट बैंक के सामने एक आटा चक्की में लेबर का काम करता है तथा हमारे घर सदस्यों की परवरिश उसी के बदौलत होता है। अब मेरा लड़का लापता हो गया है जिससे हम लोगों की हालत बहुत खराब हो गई है ।बताते चलें कि नीतीश की पत्नी, दो बेटा एवं एक बेटी तथा उसकी बूढ़ी विधवा मां का रो रो के बुरा हाल है क्योंकि गूंगा होते हुए भी आटा चक्की में लेबर का काम करके घर की परवरिश वही करता था।
इस वावत नया गाँव थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है ।मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।