भारतीय सेना को कश्मीर घाटी में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बडगाम में आतंकी अड्डे का पर्दाफाश करते हुए आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा के आतंकी जहूर वानी (Zahoor Wani) को अरेस्ट कर लिया है। सेना के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना ने उसके कब्जे से बड़ी मात्रा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।

आतंकी जहूर ने अपने घर से 200-300 मीटर की दूरी पर अपना ठिकाना बनाया था। आतंकी जहूर वानी लश्‍कर के एक दूसरे आतंकी यूसुफ कांतारू का ख़ास सहयोगी बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहूर, यूसुफ की लश्कर टीम को ठिकाने और परिवहन जैसी सुविधाएं मुहैया कराता था। यूसुफ मुख्य रूप से बडगाम और बारामूला इलाकों में एक्टिव है।

वहीं, आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के खात्मे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने फिर से नए ऑपरेशन के लिए कमर कस ली है। आपको बता दें कि कश्मीर के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू की सुरक्षाबलों को काफी समय से तलाश थी और सेना ने उसके ऊपर 12 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। लंबे समय के बाद एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने रियाज़ नायकू को मार गिराया था।

Previous articleजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में किया करोड़ों का दान
Next articleभारत में आए कोविड-19 के कुल मामलों का 79 प्रतिशत महज 30 निकाय क्षेत्रों से है : स्वास्थ्य मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here