मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखी है।विश्व के साथ साथ भारतवर्ष में भी कोरोना अपनी जाल फैला चुका है।वही ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का कोई सार्थक व सटीक इलाज अभी संभव नही हो पाया है।विशेषज्ञों की मानें तो इस बीमारी में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है जिसके प्रति ग्रामीण तथा निम्न शहरी इलाकों के लोग में जागरूकता की कमी दिख रही है।इसी बीच भोरे के प्रखंड विकास पदाधिकारी पन्नालाल के द्वारा विभिन्न तरीकों से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने हेतु अहम मिशाल पेश की जा रही है।शोशल मीडिया के साथ.साथ धरातल की स्थिती में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अपने कर्तब्य,निष्ठा एवं धैर्य की बखूबी से पालन करते हुवे इस महामारी से बचने हेतु जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसकी आम जनता के बिच काफी सराहना हो रही है।ऐसा माना जा रहा है कि समाज के उत्कृष्ट लोग चाहे वह सामाजिक कार्यकर्ता , जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी हो यदि उनके द्वारा किसी कार्य को स्वयं नेतृत्व के आधार पर किया जाता है आम जनता का उस पर प्रभाव पड़ता है तथा जनता उससे सिख लेती है।शोशल मीडिया, फेसबुक ,व्हाट्सअप जैसे एप्लिकेशन के माध्यम से लाइव आकर लोगों को इस बीमारी से बचने व घर में रहकर सुरक्षित रहने का पहल भोरे बीडीओ के द्वारा किया जा रहा है।जाहिर सी बात है कि इस जानलेवा बीमारी से बचने का एकमात्र उपाय अपनी सतर्कता है और सतर्कता तब संभव हो पायेगी जब हमारे पास जागरूकता की कमी नही रह पायेगी।

Click & Subscribe

Previous articleए बी वी पी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।तीस यूनिट रक्त हुआ संग्रह।
Next articleरेलवे गेटमैन ने लगाया शोषण का आरोप लॉकडाउन मे ट्रांसफ़र का दिया आदेश,आठ घंटे के बदले बारह घंटे लिया जा रहा है काम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here