मदरलैंड संवाददाता,

 सुपौल [बिहार] – थाना क्षेत्र के बिसनपुर का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है! बताया जा रहा है कि बिसनपुर  निवासी शिवदत पासवान का पुत्र पंकज कुमार उम्र लगभग 16वर्ष साकिन बिसनपुर दिनांक14-04-2020 को अपने घर से बैंक जा रहा था उसी क्रम में जब वो सत्यनरायण दास के घर के समीप पहुंचा तभी सामने से अनियंत्रित व तेज़ गति से आ रही तेज रफ्तार बेगैर नम्बर प्लेट का स्वराज ट्रैक्टर पंकज कुमार को ठोकर मरते हुए भाग निकला, तभी कुछ लोगों ने हल्ला किया तथा कुछ दूर जाकर ट्रेक्टर व ड्राइवर को पकड़ लिया! इस बीच ड्राइवर ने अपना नाम सुबोध मेहता पिता राधे मेहता घर बिसनपुर बताया, बाद में ग्रामिणों के पंचायत में ट्रैक्टर मालिक व ड्राइवर ने कुबूल किया कि इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे वह भुगतान करेगा! इधर घायल लड़के को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरा ले जाया गया जहाँ से उन्हें सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया!हालत को गंभीर देखते हुए वहां से भी रेफर लिख दिया, तभी  परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए एक निजी हास्पिटल में एडमिट कराया, फिल्हाल पंकज कुमार का इलाज वहीं से चल  रहा है, इस दौरान जब घायल पंकज के पिता शिवदत पासवान ट्रैक्टर मालिक के पास इलाज का पैसा मांगने गया तो सुबोध मेहता एवं उनके पिता राधे मेहता जातिसूचक गाली देते हुए लाठी डंडे से खदेड़ कर अपने दरवाजे से भगा दिया! मज़बूर होकर घायल पंकज के लाचार पिता पिपरा थानाध्यक्ष के पास आवेदन लेकर इंसाफ के लिए पहुँचा तो वहाँ भी धुतकार के सिवा कुछ नहीं मिला! अब बड़ा सवाल यह है कि क्या एक घायल बेटे के लाचार पिता को इंसाफ मिल पाएगा, क्या वरीय प्रशासन इसे गंभीरता से लेंगे ।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार।
Next article1217 प्रवासी श्रमिकों को जालंधर से लेकर बेतिया पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here