मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया। रविवार को पूर्वाह्न 9.10 बजे 1217 श्रमिकों को जालंधर से लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेतिया पहुँची। ट्रेन के रुकते ही सभी श्रमिकों को कतारबद्ध तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए स्क्रीनिंग की गई तथा उनके हाथों एवं सामानों को सैनिटाइज किया गया। सभी श्रमिकों का संक्षिप्त विवरणी भी विहित प्रपत्र में संकलित की गई। इसके पश्चात श्रमिकों को खाना का पैकेट, पानी बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित क्वारेन्टीन सेंटर पहुँचाया गया।जिलाधिकारी, श्री कुंदन के निदेश के आलोक में उप विकास आयुक्त सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी द्वारा स्टेशन परिसर में की गई व्यवस्थाओं का लगातार अनुश्रवण किया जाता रहा। स्टेशन परिसर में प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक, पैरामेडिक स्टॉफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहे। इस दरम्यान पूरे स्टेशन परिसर तथा ट्रेनों को भी सैनिटाइज किया गया। वही जिला परिवहन पदाधिकारी, राजेश सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ प्रवासी श्रमिकों को बिना किसी परेशानी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहनों के चालक एवं अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहें।

Click & Subscribe

Previous articleएक्सिडेंट से पिड़ित बेटे के लिए लाचार पिता ने थानाध्यक्ष से लगाई इंसाफ की गुहार,पर वहाँ मिली तो बस धुतकार!
Next articleकोरोना संक्रमण के लॉक डाउन-4 में मिलेगा बंदिशों के बीच अपने कामकाज को संभालने का अवसर- गरिमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here