मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कल 18 मई से शुरु हो रहे लॉक डाउन-4 में हम सबको बंदिशों के बीच अपने कामकाज को संभालने का अवसर भी मिलने वाला है। इसी के साथ कोरोना के कहर से बचाव की सजगता तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हमें अपने शैक्षिक परिवेश संभालना सबसे जरूरी है। ताकि अध्ययन व अध्यापन की वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से कल के लिये नये भारत का निर्माण जारी रहे। वे नगर के एमजेके कॉलेज के बाद राम लखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में नप द्वारा कराए जा रहे सेनेटलाइजेशन कार्य का निरीक्षक करने के बाद प्राचार्य, अध्यापकगण व कॉलेज कर्मचारियों से संवाद कर रहीं थीं। अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश्वर प्रसाद यादव द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ  सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करते हुए सभापति को अंगवस्त्र भेंट कर के सम्मानित किया गया। सभापति की अपने कार्य के प्रति सजगता की मुक्त कंठ से प्रसंशा की गयी I इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से नगर परिषद क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्रों तक के बचाव में अपने निजी कोष तक से लाखों के उपकरण व सहायक सामग्रियों का खरीद कर के वितरण करा कराने वाली सभापति श्रीमती सिकारिया ने एक मिसाल कायम किया है। इसके साथ लोगों के बीच खुद ही पहुंच कर सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करना बहुमूल्य सामाजिक सेवा है। जागरूक करने के लिए प्राचार्य ने प्राध्यापकगण के साथ अपने महाविद्यालय परिवार का आह्वान किया कि सभापति के इस महती सहयोग से हम सभी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति  प्रेरित हों। कॉलेज परिसर की सेनेटाइजिंग करा देने के बाद अब हमलोग भी विश्विद्यालय के निर्देश के आलोक में ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने की पहल तेज करेंगे। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया के सौजन्य से दर्जनों कॉलेजकर्मियों के बीच हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क का भी वितरण किया गया I  इस अवसर पर सिटी मेनेजर राजीव रंजन सिंह ने भी कोरोना से बचाव के बारें में कॉलेज कर्मियों के बीच प्रेरक के रूप में तमाम जानकारियां दीं I

Click & Subscribe

Previous article1217 प्रवासी श्रमिकों को जालंधर से लेकर बेतिया पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
Next articleप्रवासी मजदूरों से भरा बस अनियंत्रित होकर गिरा गढे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here