मदरलैंड संवाददाता,

कोरेण्टाइन सेंटर के बदइंतजामी पर भड़के मजदूर ने गुस्से का इजहार किया है। दर्जनों की संख्यां में कोरेण्टाइन सेंटर से बाहर निकल एनएच 106 को पिपरा में  जाम कर प्रदर्शन किया है।
ये मामला सत्यदेव हाई स्कूल पिपरा बाजार के कोरेण्टाइन सेंटर का है जहां   कोरेण्टाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों का आरोप है कि सेंटर में खराब खाना खिलाया जाता है। चाय नाश्ते के समुचित व्यवस्था नहीं है , जिससे दिन काटना उनके लिए मुश्किल हो गया है।आक्रोशित लोगों ने ये भी कहा कि जब सरकार द्वारा कोरेण्टाइन सेंटर में समुचित व्यवस्था नहीं कराई जा सकती है तो उन्हें घर भेज देना चाहिए ताकि कम से कम घर मे रहने खाने पीने की व्यवस्था तो होगी। सड़क जाम के कारण सड़क पर आवाजाही ठप्प हो गई आक्रोशित लोग बरिय अधिकारी के आने की मांग कर रहे थे।

Click & Subscribe

Previous articleजनप्रतिनिधियों के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं डीलर। कालाबाजारी का शिकायत करने वालों पर एस सी एस टी एक्ट का चलाया डंडा
Next articleनाम मात्र की भी मुखिया व वार्ड सदस्यों की जिम्मेदारी लॉकडाउन में नजर नही आ रही है, जिससे आम जनता में है आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here