मदरलैंड संवाददाता,
सुगौली :पू च:- नगर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सुगौली बालक व पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय के क्वारनटाईन सेंटर में क्वारंटाइन किये गये प्रवासी मजदूरों को स्वालंबी बनने व रोजगार सृजन करने का पाठ बीडीओ सरोज कुमार बैठा ने पढ़ाया। बी डी ओ श्री बैठा ने कहा कि कोरोनावायरस से पूरा विश्व लड़ रहा है ऐसी स्थिति में आप लोगों ने जो संयम दिखाया है वह सराहनीय है। जब आप यहां से जाएंगे तो अपने क्षेत्र के लोगों को भी सचेत और सजग रहने के लिए जागरूक करेंगे। सरकार के द्वारा आप सभी को आर्थिक सहयोग किया जाएगा।जिससे आप स्वयं रोजगार कर सकेंगे और परिवार का भरण पोषण करेंगे। इससे आपको दूसरे प्रदेश में जाने की जरूरत नहीं होगी और आप स्वयं आत्म निर्भर बनकर समाज को नयी दिशा देंगे। वहीं बीडीओ ने सभी लोगों से सेंटर की व्यवस्था की जानकारी ली और संतोष प्रकट किया।मौके पर पीओ प्रवीण कुमार मिश्र,बीआरपी भोला प्रसाद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 दिवाकांत मिश्रा मौजूद थे।