मदरलैंड संवाददाता, वाल्मीकिनगर
बाल्मीकिनगर थ्री आर डी पुल से लेकर शिव मंदिर के समीप गण्डक विभाग के खाली पड़े हुए जमीन पर आर इंटरप्राइजेज के द्वारा भवन का निर्माण किया जा रहा है।अभिषेक कुमार चौधरी कनीय अभियंता शीर्ष कार्य प्रमंडल-2 पदस्थापित बाल्मिकीनगर के द्वारा भवन निर्माण को लेकर कार्यपालक अभियंता के साथ ही बाल्मीकि नगर थाना को भी दिनांक 20:3:2020 को निर्माण को रोकने के लिए आवेदन पत्र भी दिया गया लेकिन आवेदन देने के पश्चात भी आर इंटरप्राइजेज पर्दे के आड़ में नित्य रोज़ भवन निर्माण में दैनिक-मजदूरी करा रहे है।लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई भी करवाई नहीं किया गया है आए दिन भवन का निर्माण हो ही रहा है लेकिन कनीय अभियंता अभिषेक कुमार चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा थाना को सूचित करने पर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है ये मुझे नहीं मालूम है औऱ इससे साफ़ मालूम हो रहा है कि पुलिस की मिलीभगत से ही कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।