मदरलैंड संवाददाता,
नौतन (सीवान) ।नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी में जमीनी विवाद को लेकर अपराधियों ने पति-पत्नी को गोली मार दिया, जिसमें पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । बता दें कि शनिवार की रात्रि पौने बारह बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट एवं हृदयविदारक चीख से पचलखी का पांडेय टोला दहल उठा । जब गाँव के लोग आवाज की दिशा में ध्यान दिया तो पाया कि गांव के विश्वनाथ पाठक के घर से आवाज़ आ रही है । सब लोग जब वहाँ पहुंचे तो पाया कि विश्वनाथ पाठक के सीने में गोली लगी है और वे खून से लथपथ मृत पड़े हैं। पास में ही उनकी पत्नी उर्मिला देवी भी खून से लथपथ बेहोश पड़ी हैं । आस-पास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देकर घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज हुआ । उनके हाथ एवं पेट में गोली लगी है । अब वे खतरे से बाहर हैं । वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि छः महीने पूर्व से अन्य पट्टीदारों के साथ भूमि विवाद चल रहा है। इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नही है। आवेदन के मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस हृदयविदारक घटना से गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नही है। आवेदन के मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।