हरप्रीत सिंह
मदरलैंड, लुधियाना

कैप्टन सरकार से सैशन 2020-21 के लिए सभी स्कूलों कालेजों की फीस एवं अन्य खर्च को पूर्ण रूप से न लिए जाने की मांग को लेकर घंटी बजाकर किया रोष प्रदर्शन

राज्य सरकार सभी स्कूलों कालेजों को मूलभूत खर्च के लिए जारी करे स्पेशल वित्तीय पैकेज

पेरेंट्स एसोसिएशन पंजाब की ओर से पुरे पंजाब  में लुधियाना ,अमृतसर ,जालंधर रविवार 17 मई को शाम 5 बजे देश प्रदेश के सभी पेरेंट्स को अपने घर की छतोंं, नजदीकी सड़क या चौराहे पर 10 मिनट तक घंटी और  थाली बजा कर एवं “नो फीस फार सैशन 2020-21” के पोस्टर के साथ रोष प्रदर्शन किया गया है। एसोसिएशन की ओर केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार से सैशन 2020-21 के लिए सभी स्कूलों कालेजों की फीस एवं अन्य खर्च को छात्रों से पूर्ण रूप से न लिए जाने की मांग की है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सभी स्कूलों कालेजों को मूलभूत खर्च के लिए स्पेशल वित्तीय पैकेज जारी करे ।पेरेंट्स एसोसिएशन पंजाब के संयोजक एडवोकेट के जी शर्मा की ओर से करोना महामारी के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला को मांगपत्र भेज कल छात्रों व अभिवावकों को आ रही परेशानीयों के बारे में अवगत करवाया। उनके मुताबिक विश्व व्यापी करोना तबाही के कारण, केंद्र सरकार की ओर से देश में 24 मार्च से लाक डाउन की घोषणा की गई थी, वहीं 23 मार्च से पंजाब सरकार की ओर से राज्य में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई  थी । जिससे पूरे देश में व्यावसायिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया था। जिस के चलते आम जनता के लिए इस गंभीर स्थिति में बिना किसी कमाई के अपने दिन-प्रतिदिन के घरेलू खर्चों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल हुआ पड़ा है। इस गंभीर स्थिति में, सैशन 2020-21 के दौरान माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल कालेज की फीस और अन्य  खर्च उठाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। चूंकि यह बहुत गंभीर मामला है और यह विनम्र निवेदन है कि सरकार की ओर से आदेश पारित करके स्कूलों व कालेजों को पूरे सैशन वर्ष 2020-21 की फीस एवं अन्य खर्च  पूर्ण रुप से छात्रों से न लेने का निर्देश दिया जाना चाहिए तथा सभी स्कूलों व कालेजों को स्पेशल पैकेज के तहत मूलभूत खर्च के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाए ।

हरनीत कौर सेठी वीनस लेडीज क्लब प्रधान ने शाम 5 बजे अपने घर की छत पर कैप्टन सरकार को जगाने के लिए 10 मिनट तक थाली बजा कर एवं “नो फीस फार सैशन 2020-21” के पोस्टर के साथ रोष प्रदर्शन किया ताकि सरकार को अभिवावकों आ रही परेशानीयों के बारे में पता चल सके ।

सोनिया छाबड़ा प्रधान मिशन स्माइल संस्था के मुताबिक लाकडाउन के चलते सभी लोग वित्तीय मुशिकलो के दौर से गुजरना पड़ रहा है, इन परिस्थितियों में स्कूल कालेज की फीस देना बहुत कठिन है। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार से सैशन 2020-21 के लिए सभी स्कूलों कालेजों की फीस एवं अन्य खर्च को छात्रों से पूर्ण रूप से समाप्त किया जाना चाहिए और केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सभी स्कूलों कालेजों को मूलभूत खर्च के लिए स्पेशल वित्तीय पैकेज जारी करे ताकि पेरेंट्स पर स्कूल कालेजों की फीस अदायगी का बोझ न पड़े ।

शैली गोयल  ने कहा की कैप्टन सरकार सोई हुई है जीने जगाना जरुरी है इस लिए घंटी बजाकर रोष कर रहे है  कि अगर सरकार लोगों से समर्थन चाहती है और उनसे अपने फैसलों और कार्यों के लिए समर्थन और सराहना की उम्मीद करती है, तो सरकार को मध्यम और छोटे वर्ग के लाभ के लिए भी काम करना चाहिए। सरकार कैसे उम्मीद करती है कि आम आदमी अपने सभी करों, बिजली बिलों, पानी के शुल्क और अन्य सभी शुल्क बच्चों की स्कूल फीस और किराए के साथ चुकाए और अपने कर्मचारियों को भी भुगतान करें जब उन्होंने दो महीने में एक पैसा भी नहीं कमाया हो। सभी आम लोग चाहते हैं कि करों में छूट और शुल्क में थोड़ी छूट दी जाए … सरकार। सेवक और मंत्री अपने लाभ से कुछ भी नहीं दे रहे हैं, तो आम आदमी को यह सब क्यों भुगतना चाहिए
सनम मेहरा ने कहा की कैप्टन सरकार लोगो पर बोझ डाल रहे है लॉक डाउन के समय कुछ और कहते है बाद में बदल जाते है जब काम ही नहीं होगा तो फीस कहा से देंगे इस वक़त सरकार का को जनता की मदद करनी चाहिए इस लिए सोई सरकार को जगाने के लिए घंटिया बजाई

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना में शरीर को फिट रखने के लिए योगा जरुरी पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल
Next articleएसीपी सिटी वरियाम सिंह को मांग पत्र देकर सराफा बाजार की दुकानें खुलवाने की अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here