जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। रविंद्र रैना ने शाहिद अफरीदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पाक की पिटाई होती रहेगी।जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई के प्रमुख रविंद्र रैना ने कहा कि, ‘पड़ोसी मुल्क ने जब दुस्साहस किया तो भारत से उसे मुंह की खानी पड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि, वर्ष 1965 की जंग में भी भारतीय सेना ने लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में तिरंगा झंडा गाड़ा।1971 में पाकिस्तान ने दुस्साहस किया तो इंडियन आर्मी ने दूसरा देश बना दिया- बांग्लादेश।आज जो बांग्लादेश है, वह कभी पूर्वी पाकिस्तान में हुआ करता था। कारगिल के युद्ध में पाक ने छिप कर पहाड़ियों में घुसपैठ की तो इंडियन आर्मी ने मार मार कर उन्हें खदेड़ा।
रविंद्र रैना ने कहा कि, ‘जब-जब पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकी भेजे तब भी जम्मू-कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने उनका सफाया किया।शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का इतिहास पढ़ लेना चाहिए। भारत ने हमेशा पाकिस्तान को बुरी तरह से पिटा है और यह पिटाई निरंतर जारी रहेगी।’ इतना ही नहीं रविंद्र रैना ने शाहिद अफरीदी को हताश और निराश क्रिकेट खिलाड़ी करार दिया है।