मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
मधुबनी बिस्फी: थाना क्षेत्र के खैरी बॉका उत्तरी पंचायत क्षेत्र में भगौती गांव में बीते रविवार को 12 वर्षीय खुशबू कुमारी की मौत पानी में डूबने से हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भगौती गांव निवासी राम लखन यादव के पुत्री खुशबू कुमारी रविवार की सुबह करीब 9 बजे अपने घर में चल रहे कार्य को लेकर मिट्टी लाने के लिए अपने घर से सटे पांच सौ फीट की दूरी पर एक ईट भट्ठा के पास गई थी। जहाँ जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में पैर फिसल जाने से डूब गई। बताया गया कि उस गड्ढे में करीब सात से दस फिट की पानी भरा हुआ था जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बच्ची को घर पहुंचे काफी बिलम्ब होने पर परिजनों के द्वार जब उसकी खोजबीन की गई तो उसे मृत्यु रूप में पानी के गड्ढे से निकाला गया। इस घटना की खबर गांव में फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक चार बहन एवं दो भाई में दूसरे नंबर पर होने की बात बताई गई हैं। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, एसआई सुरेंद्र यादव, एसआई नूर आलम खान ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर मधुबनी भेज दिया। इस मौके पर परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए पंचायत के मुखिया नवल किशोर यादव, राजद के शत्रुघन प्रसाद सिन्हा, सचिन भारती सहित कई लोगों ने परिवार के लोगों हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।