मदरलैंड संवाददाता,
सुगौली:- प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के चिलझपटी गांव में ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत मनरेगा के तहत एक गांव एक तालाब योजना का शुभारंभ जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सोमवार को किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत तालाब निर्माण कार्य से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा और जल संचय तथा जल का संरक्षण होगा।पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह एक कारगार कदम है। इसके तहत प्रथम चरण में पोखरा का उड़ाही, द्वितीय चरण में स्नान घाट का निर्माण तथा तीसरे चरण में वाकिंग पार्क और अंतिम चरण में पौधरोपण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य से मजदूरों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।उनको उनके ही गांव में रोजगार मिलेगा। यह एक सार्थक व जनकल्याणकारी कार्य है।यह एक अच्छी पहल है। वहीं डीएम ने चिलझपटी स्कूल में बनी क्वारन्टीन सेंटर का जायजा लिया और संतोष प्रकट की। मौके पर मौजूद बी डी ओ सरोज बैठा को आवश्यक दिशा निर्देश डी एम ने दिया।एक गांव एक तालाब योजना में रोजगार देने के लिए प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी संकट से बचने के लिए सभी लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और शारीरिक दूरी बनाकर रहे। जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर के अंदर ही रहे। इस वैश्विक महामारी में सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें और इससे बचने में अपना तथा दूसरे का सहयोग करे। वहीं द0 छपरा बहास पंचायत में एक गांव एक तालाब योजना का शुभारंभ वरीय उपसमाहर्ता मेघा कश्यप ने किया। मौके पर सदर एसडीओ प्रिय रंजन राजू,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमित उपाध्या,बीडीओ सरोज बैठा,पीओ प्रवीण कुमार,मुखिया असफाक आलम,उदय राय,राजेश कुमार, संजय सिंह,शमशेर आलम,विक्रम कुमार,शिवपूजन सिंह,पंकज झा,विकास कुमार सहित कई मौजूद थे।