मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया थाने के देउरिया गांव में गत 10 मई को गला रेतकर की गयी मनीष (12 वर्ष) की हत्या के कारणों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। हालांकि,डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा की गयी जांच में दोषी पाये गये व परिजनों द्वारा आरोपित किये गये तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन,घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। आखिर किस वजह से मासूम मनीष की हत्या कर दी गयी,यह अभी भी जांच का विषय है। पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में है। डॉग स्क्वायड द्वारा की गयी जांच के क्रम में पड़ोसी द्वारा हत्या किये जाने की बात सामने आयी है,लेकिन किस वजह से मासूम मनीष की हत्या कर दी गयी तथा इस हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल हैं,पुलिस की टीम गंभीरता से इसकी जांच कर रही है। इस टीम द्वारा की गयी जांच में पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं। उन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस एक-एक बिंदु की जांच कर रही है। परिजन हत्या का कारण पड़ोसी के बगल में घर बनावाने के बाद शुरू हुआ आपसी विवाद बता रहे हैं,लेकिन पुलिस एक साथ कई बिंदुओं पर जांच कर हत्या के पीछे का राज खंगालने में जुटी है। जांच में लगी पुलिस की टीम शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। ज्ञात हो कि गत 10 मई की सुबह आठ बजे मनीष घर से बाहर निकला था और अचानक गायब हो गया। परिजन काफी खोजबीन किये,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।देर शाम उसका शव गांव के बगल नहर के पास लोगों ने देखा। गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी।