मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों को लेकर जिले में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का लगातार आगमन हो रहा है। इसी क्रम में चंडीगढ़ से बरौनी जाने वाली 04510 नंबर की श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को पूर्वाह्न 11.22 बजे बेतिया रेलवे पर पहुँची। स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन से उतरने वाले 409 प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये प्राॅपर स्क्रीनिंग एवं उनके हाथों तथा समानों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही श्रमिकों से संबंधित संक्षिप्त विवरणी विहित प्रपत्र में संकलित की गयी। तदुपरांत इन्हें खाना का पैकेट, पानी बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।
रेलवे स्टेशन, बेतिया पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी। सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक, पैरामेडिक्स स्टाॅफ, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तथा अन्य कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निदेश दिया गया था कि प्रवासी श्रमिकों को बेतिया रेलवे स्टेशन से संबंधित प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने के क्रम में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में प्रवासी श्रमिकों के आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह अपडेट रखी गयी थी।