मदरलैंड संवाददाता,
- महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई में है रिसीविंग सेंटर
बड़हरिया(सीवान) ।श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आनेवाले बड़हरिया प्रखंड के प्रवासियों का रिसिविंग सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों में बदलाव किया गया है।मालूम हो कि ट्रेनों से आनेवाले प्रवासियों को प्रशासन द्वारा पहले रिसिविंग सेंटर महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई में ले जाया जाता है।वहां स्क्रीनिंग के पश्चात उनका प्रखंडवार रजिस्ट्रेशन किया जाता है।उसके बाद वहां से प्रवासियों को बस द्वारा उनके गृह प्रखंडों में स्थित प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटरों पर भेज दिया जाता है।रिसिविंग सेंटर पर प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए पालिवार प्रखंड के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी,जिसमे रविवार से परिवर्तन किया गया है।निर्गत आदेश के अनुसार अब प्रथम पाली में छह बजे सुबह से दो बजे दिन तक मवि कैलगढ़ के शिक्षक बलीस्टर यादव तथा उमवि सुंदरी के शिक्षक उमेशचंद कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।दिन के दो बजे से रात दस बजे तक मवि हथिगाई के शिक्षक अजित कुमार सिंह तथा इसी विद्यालय के जनार्दन प्रसाद प्रतिनियुक्त किये गए है।इसी प्रकार रात दस बजे से सुबह छह बजे तक प्रावि मथुरापुर के शिक्षक जितेंद्र कुमार तथा उमवि औराई के शिक्षक विजय कुमार मांझी की प्रतिनियुक्ति की गई है।नवप्रतिनियुक्त शिक्षक पुराने प्रतिनियुक्त शिक्षकों के स्थान पर अब रिसिविंग सेंटर महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई में रहकर बड़हरिया के प्रवासियो के रजिस्ट्रेशन सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगें। इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रोटेशन के आधार पर की जा रही है।एक ही कर्मी को ज्यादा दिन तक एक जगह प्रतिनियुक्त रखने से कार्यक्षमता पर प्रभाव पड़ता है।इसी कारण से शिक्षकों को प्रतिस्थापित किया गया है।