मदरलैण्ड संवाददाता, मानपुर
बुनियादगंज थाना अंतर्गत खंजाहाँपुर में हुए बिगत दिन नव दंपत्ति हत्याकांड में फरार तीसरा आरोपी रॉकी अंततः गिरफ्तार हो गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मगध मेडिकल थाना अंतर्गत पहाड़पुर निवासी उदय पासवान के पुत्र के रूप में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने उक्त हत्याकांड के बारे में बताया कि 20 अप्रैल को हत्या से पूर्व अपराधियों द्वारा रेकी किया गया था, जिसमें वह भी शामिल था।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि वादे के अनुसार अग्रिम दो लाख नहीं मिलने के कारण वह हत्या में शामिल नहीं हुआ। बता दें कि लॉक डॉन के दौरान 30 अप्रैल को अभिषेक कुमार की हत्या कर शव को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे रोड ओवर ब्रिज के पास फेंकने के बाद अपराधियों द्वारा सीमा कुमारी उनकी पत्नी की हत्या उनके घर में ही कर दिया गया था।
उक्त मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के भाई आदित्य कुमार व संदीप कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।