मदरलैण्ड संवाददाता, बोधगया

एक ओर आज से लॉक डॉन का चौथा चरण प्रारंभ हो गया है तो दूसरी ओर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा दिए गए बिजली बिल से उपभोक्ता को बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि जो बिल दिया गया है, वह काफी बढ़ा चढ़ाकर दिया
गया है। लोगों में गुस्सा इस बात का है कि गत अप्रैल माह में लोगों को जो औसत बिल दिया गया था और उस आधार पर लोगों ने जो बिजली बिल का भुगतान किया था ।जिसका कोई समायोजन मई माह के बिजली बिल में नहीं हुआ और उस समय रीडिंग भी नहीं लिया गया था। उसके
बाद आज तक की रीडिंग ले कर बिजली बिल दिया गया और बीच का समायोजन भी नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि यह बिजली बोर्ड का बहुत बङी लापरवाही है ।इस संबंध में लोगो में भ्रम था कि लॉक डॉन में बिजली बिल में सरकार के द्वारा शायद छूट दी जाएगी लेकिन साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बिल बढा कर उपभोक्ता को दिया गया।इस भ्रम और गत बिल का समायोजन बर्तमान बिल में नही किए जाने से लोग हताश हो गए है।

Click & Subscribe

Previous articleपुराने विवाद को लेकर  युवक को चाकू मार कर किया घायल
Next articleअचानक लगी आग से चार घर जलकर हुए राख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here