मदरलैंड संवाददाता, देवघर

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के जानकारी दी गयी कि झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुल प्रोमोशन सोसाईटी के माध्यम से संचालित सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन 18 मई, 2020 से 31 मई 2020 तक विस्तार किया गया है। इस अवधि में प्रत्येक मुख्यमंत्री दीदी किचन में गत विस्तारित अवधि 4 मई, 2020 से 17 मई, 2020 की भांति दिन में एक बार दोपहर में श्रमिकों व उनके परिवार, जरूरतमंद, असहाय, बेसहारा, बीमार, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्ध जिनके पास खाद्यान्न की कमी है अथवा जो अपना खाना स्वयं नहीं बना सकते, उन सभी को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
इसको लेकर जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रकाश रंजन को निदेशित किया गया है कि केन्द्रों का निरीक्षण एवं अनुश्रवण कर कार्य प्रगति से उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायेंगे। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए भोजन के दौरान समाजिक दूरी के अनुपालन पूर्ण रूप से सुनिश्चित करेंगे।
■ 194 पंचायत में 223 निशुल्क भोजन केन्द्र की व्यवस्था- उपायुक्त….
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस वैश्विक आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, जरूरतमंद, दिव्यांग एवं अति गरीब लोगों को खाने का दिक्कत ना हो इसी हेतु झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से देवघर जिलान्तर्गत 194 पंचायत में निशुल्क दीदी किचन की शुरुआत कर दी गई। इसके तहत पालोजोरी में 25, सारठ 30, मधुपुर 25, मोहनपुर 33, देवीपुर 18, करौं 16, सारवां 14, मारगोमुण्डा 13, सोनारायठारी 20, देवघर प्रखंड अंतर्गत 29 दीदी किचन का संचालन किया जा रहा हैं। जिले में अभी 223 मुख्यमंत्री दीदी किचन सुचारू रूप से कार्य कर रही है, जिनके द्वारा रोजाना 18 से 20 हजार लोगों को पोष्टिक भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

Click & Subscribe

Previous articleबाहर से आ रहे श्रमिकों को बेहतर व्यवस्था व सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकताः- उपायुक्त
Next articleनही खुलेगी प्रतिबंधित दुकाने तालाबंदी की अवधि 18.05.2020 से 31.05.2020 तक विस्तारितः- अनुमंडल पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here