मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
पश्चिम चम्पारन जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के शिकारपुर थाना के केसरिया पंचायत के गांव स्थित वार्ड़ संख्या 03 निवासी शिव राम की पुत्रवधू आरती देवी 19 साल की मौत 18 मई 2020 की सुबह 09 बजे होने की खबर मिली। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। उल्लेखनीय है कि 28 अप्रील 19 को मेंहनौल खुर्द के तुलसी राम मटियारिया ने शिव राम के जयेष्ट पुत्र बृजेश राम से आरती का विवाह हुआ। सनातन रीति रीवाज से सम्पन्न विवाह के बाद घर ग्रिहस्थी समान्य की भांति चलने लगा लेकिन न जाने किस की नज़र शिव के घर को लग गयी। वार्ड़ 03 के लोगो ने बताया कि शिव राम की पत्नी की मौत के उपरांत उसके घर में भोजन बनाने वाले की कमी थी। विगत वर्ष ब्रिजेश की शादी के बाद से घर में खाना बनाने वाली की कमी पूरी हो गयी और सबकुछ सामान्य सा चलने लगा। लेकिन नियति को शायद कुछ और ही मंज़ूर था। सूत्र बताते हैं कि खेत से काम कर सभी लौटे और कुछ देर बाद लोगो ने सुना कि आरती ने फंदा लगा कर जान दे दी। उसकी मौत की खबर पर शिकारपुर पुलिस पहुंची, शव को कब्ज़ा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दी। इस कार्य मे मुखिया प्रतिनिधि सुनिल कुमार ने  पीड़ित परिवार और पुलिस को सहयोग किया। उधर आरती की बहन गायत्री देवी ने कहा कि साड़ी का फंदा लगाकर नही मरी।  उसकी बहन गायत्री देवी ने पत्रकारों को बताया कि उसकी हत्या कर, आत्म हत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गयी है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि शिव राम और ब्रिजेश काफी शरीफ लोग हैं और वे ऐसा हरकत्त नही कर सकते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleतिरहुत नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से धान के बिचड़े सूखने लगे, किसानों की बढ़ी परेशानी ।
Next articleकोरोना से बिहार में नौवीं मौत, कैंसर से पीड़ित की महिला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here