मदरलैंड संवाददाता, जमुआ/प्रतिनिधि

कोविड 19 को लेकर पूरे देश मे लोग हाई एलर्ट हैं।पर झारखण्ड सरकार ढुलमुल नीति अख्तियार की हुई है।उक्त बातें जमूआ के विधायक केदार हजरा ने कहा की होम कोरण्टाई न का निर्णय पूरी तरह गलत एवं भोले भाले ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़ करने वाला है।कहा कि सरकार को गांव और आबादी से दूर सुरक्षित स्थान पर कोरण्टाईन सेंटर बनाना चाहिए ।कहा कि कोरण्टाईन सेंटर में सरकार को खाने पीने की ब्यवस्था करनी चाहिए।कहा कि हेमंत सरकार कोविड 19 के प्रसार को रोकने की दिशा में अबतक कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाई।कहा प्रवासियों की परेशानी देख हृदय द्रवित हो जाता है।कहा कि प्रवासियों को उनके सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए उन्होंने 82 चिठियाँ सरकार को लिखी।कहा उनके प्रयास से अब तक जिले में दस से बारह हजार मजदूर सुरक्षित घर पहुंच पाए है

Click & Subscribe

Previous articleक्वारंटाइन सेंटर पर डिग्निटी किट का हुआ वितरण
Next articleचीनी मिल से लोहा चोरी मामले को लेकर कबाड़ दुकान में छापेमारी।कुछ भी बरामद नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here