Zee News के 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी चैनल के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने खुद ट्वीटर पर दी है। सोमवार शाम को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, “ज़ी न्यूज़ के मेरे 28 सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्र है कि सभी लोग ठीक हैं और अधिकतर लोगों में लक्षण नहीं हैं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ और उनके साहस को सलाम करता हूँ।”

 

सुधीर चौधरी ने ट्वीट के साथ चैनल का एक ऑफिशल बयान भी साझा किया है। अपने बयान में ज़ी न्यूज़ ने कहा कि पिछले शुक्रवार को एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की ट्रेसिंग और उनके सामूहिक परीक्षण आरंभ किए। चैनल ने कहा है कि हम संक्रमण को रोकने और कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सभी जरुरी नियमों का पालन कर रहे हैं।

 

आपको बता दें कि 15 मई को सुधीर चौधरी ने अपने शो ‘डीएनए’ में चैनल के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगनी आरंभ हो गई थीं।

Previous articleउत्तराखंड : क्वारंटीन सेंटर में एक युवक की मौत
Next articleदिल्ली में अरबों की जमीन पर रोहिंग्याओं का अवैध कब्ज़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here