मदरलैंड संवाददाता, भितहा
धनहा थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश के तरफ से मारुति भान एवं डीसीएम पर लादकर लाए जा रहे गुटखे की खेप को धनहा पुल चेक पोस्ट से बरामद किया। दोनों गाड़ियों पर सवार चार गुटका कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों गाड़ियों पर लदे 50 बोरी गुटके की कीमत बाजार में 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। थाना अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के तरफ से गुटका की खेप को चौतरवा के मझौवा एवं लौरिया ले जाया जा रहा है। उसी दौरान धनहा चेक पोस्ट से गुटखा से लदे दो गाड़ी सहित 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। चारों कारोबारियों की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी अनिल कुमार एवं सद्दाम मंडल वही लौरिया थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी राजेश सिंह एवं लौरिया निवासी रितेश कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि चारों कारोबारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। वहीं जप्त गुटखा की कीमत यूपी व बिहार के बाजारों में 5 लाख रुपए आंकी गई है।