मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में सोमवार एक बार फिर जिले के लिए भारी रहा। एक ही दिन में सोमवार को सदर प्रखंड व मांझा में 31 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों का सैंपल शनिवार को प्राप्त किया गया था। पॉजिटिव मिले सभी लोग गुजरात, महाराष्ट्र तथा दिल्ली से लौटे थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर से आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित किया गया। नए मामले सामने आने के बाद सदर व मांझा प्रखंड के संबंधित इलाके को तीन किलोमीटर की परिधि में सील कर दिया गया है। जिले में में 31 नए मामलों के सामने आने के बाद यहां एक्टिव केस की संख्या 46 हो गई है। जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व सदर प्रखंड के अलावा मांझा प्रखंड में कई लोग महाराष्ट्र, दिल्ली व गुजरात से लौटे थे। जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद सभी लोगों को दोनों प्रखंडों के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। क्वारंटाइन सेंटर में इनमें कोरोना संक्रमण का लक्षण सामने आने के बाद शनिवार को उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। सोमवार को आई रिपोर्ट में नौ लोग पॉजिटिव मिले। इसके बाद चिकित्सकों की टीम क्वारंटाइन सेंटर पहुंची तथा सभी 31 लोगों को एंबुलेंस से आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। सोमवार को जिन लोगों की रिपोर्ट आई है उनमें से 14 लोग सूरत से लौटे थे।
कोरोना के नए मिलने के बाद शुरू हुई सैनिटाइज का कार्य
सदर प्रखंड में एक साथ नौ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सैनिटाइजर छिड़काव कार्य शुरू कर दिया गया है। सदर प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव नए मामले सामने आने के बाद बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर व सीओ विजय कुमार सिंह एनडीआरएफ टीम के साथ प्रभावित गांवों में पहुंच गए। इस दौरान सीओ व बीडीओ ने गांव का निरीक्षण करने के बाद आसपास के तीन किलोमीटर के इलाके को पूर्ण रूप से सील कर दिया। इलाका सील होने के बाद पूरे इलाके में एनडीआरएफ की टीम ने सैनिटाइजर का छिड़काव प्रारंभ कर दिया। सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन में सदर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक उछाल आ गया है। जिसे देखते हुए पॉजिटिव मरीजों के गांव के साथ ही आसपास के गांवों में एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
Previous article10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से लोगो मे मचा हड़कंप
Next article ट्रक डुमरिया पुल से नीचे नदी में गिरा ट्रक चालक लापता, खलासी घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here