मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। ज़िले में रिफाइन तेल से लदा ट्रक जहा डुमरिया पुल से नीचे नदी में गिर गया। वही हादसे में लाखो रूपये का तेल नदी में बह गया। जबकि ट्रक चालक हादसे के बाद से लापता है। जबकि ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना आज मंगलवार को सुबह मोहम्मदपुर के डुमरिया घाट पर हुई। स्थानीय लोगो के मुताबिक हादसे से पहले ही ट्रक चालक शायद कूद कर जान बचाने में सफल हो गया था। बताया जाता है की मोतिहारी से रिफाइन तेल लदा ट्रक छपरा के लिए चला था। यह ट्रक जैसे ही मोहम्मदपुर के डुमरिया पुल पर पहुचा। वहा पुल पर ट्रक अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते ट्रक गंडक नदी में गिर गया। जहा हादसा हुआ है। वहा पाया नम्बर 5 है और यहाँ पुल पर कोई रेलिंग नहीं है। ट्रक के नदी में गिरते ही वहा एनएच 28 पर कुछ घंटे के लिए जाम लग गया। जहा ट्रक नदी में गिरा था वहा करीब 8 फीट पानी है। जिसकी वजह से ट्रक का निचे का हिस्सा पानी में नहीं डूब पाया है। ट्रक के पहिये साफ़ देखे जा सकते है। यह बड़ा ट्रक था, अगर यही ट्रक वहा से थोड़ी दुरी पर पाया नम्बर 3 पर गिरा होता तो शायद ट्रक को ढूँढना मुश्किल हो जाता। क्योकि वहा नदी की गहराई 20 फीट से 40 फीट तक है।बहरहाल मोहम्मदपुर पुलिस ने घायल खलासी को सिधवलिया पीएचसी में भर्ती करा दिया है।
Previous articleगोपालगंज मे एक साथ मिले 31 कोरोना पॉजिटिव गुजरात, महाराष्ट्र व दिल्ली से लौटे प्रवासी निकले संक्रमित
Next articleबाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक गैंडा की मौत,  वन अधिकारियों को गन्ने के खेत से मिला शव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here