मदरलैंड संवाददाता,

मंगलवार को वाल्मिकीटाइगर रिजर्व के जंगलो में निवास करने वाले एक मेहमान गेंडे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई हैं। गेंडे की मौत हो जाने से वन अधिकारियों के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। वही गेंडे की मौत भेड़िहारी कम्पाट से सटे जंगलजमुनिया चंपापुर कक्ष संख्या-25 एवं त्रिवेणी नहर से पूरब गन्ना के खेतों में गैंडा मृत पाया गया है ।इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बाल्मीकिटाइगर रिजर्व कार्यालय बाल्मीकिनगर को दिया गया है।
इस गैंडे की मौत से वन विभाग के कर्मियों के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वन अधिकारी गौरव झा ने बताया कि सूचना मिली है कि एक जेंडर की मौत गन्ने की खेत में हो गई है। वही रेंजर ने बताया कि गेंडे की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है ।इसके दौरान घटना स्थल पर मेडिकल टीम के साथ ही वन अधिकारी कैम्प कर रहे है।रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि गैंडे की मौत की खबर डीएफओ गौरव झा को दिया गया है और घटना स्थल पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है वन कर्मियों के साथ ही पुलिस प्रशासन कैम्प कर रही है।
Previous article ट्रक डुमरिया पुल से नीचे नदी में गिरा ट्रक चालक लापता, खलासी घायल
Next articleदबंगों ने गरीब मजदूर को घर से बुलाकर पैर हाथ बांधकर मार पीट कर सरेह के नहर के पास फेंका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here