मदरलैंड संवाददाता,

केसरिया :पू/च:-भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को केसरिया इकाई द्वारा टोला स्थित पार्टी नेता राजेन्द्र सिंह के आवास पर एक दिवसीय धरना दिया गया।प्रवासी मजदूरों के समर्थन में व राज्य सरकार के उपेक्षा के खिलाफ आयोजित इस धरना को सम्बोधित करते हुए पार्टी नेता व पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए और अधिक ट्रेन व बसें चलायी जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।उन्होंने इन मजदूरों को दस हज़ार रुपया यात्रा भत्ता,मनरेगा में काम के दिन को बढ़ाने,रोजगार व आवास की गारंटी देने,शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को पेंशन देने आदि की मांग की।वहीं छात्र नेता धनंजय कुमार ने कहा कि हमारे देश में दान देने व मदद करने की परंपरा है।अगर ऐसा नहीं होता तो इस विकट परिस्थिति में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता।कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल मंत्री नेजाम खान व संचालन गया प्रसाद ने किया।मौके पर रामवृक्ष सहनी, नारायण किशोर राय, देवेंद्र कुमार,हरिशंकर पासवान, उमेश सिंह,शैलेंद्र कुमार,मोहन सहनी, नथुनी सिंह, भरोसी राम,अवधेश सिंह आदि उपस्थित थे।
Previous articleपटना जिले के बिक्रम में ब्लैक राइस की हो रही हैं खेती, ब्लैक राइस से क्या-क्या है फायदे
Next articleलाँकडाऊन 04 में पटना में कौन कौन दुकान किस दिन खुलेगी,डीएम ने दिया निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here