मदरलैंड संवाददाता,
इसुआपुर:- बड़ी खबर इसुआपुर प्रखंड के चकहन पंचायत से है। आपलोगों को बता दें कि चकहन पंचायत के चकहन उच्च विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर के संचालक के द्वारा ओढ़ने वाले चादर की जगह मुर्दा को ओढ़ाने वाला चादर (कफन) का वितरण किया गया है। विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का आरोप है कि हमलोगों को ओढ़ने वाले चादर की जगह मुर्दा को ओढ़ाने वाला चादर (कफन) क्वारेंटाइन सेंटर के संचालक द्वारा दिया गया है। जिसको हमलोगों ने देखते ही विद्यालय के कैंपस में फेंक दिया है। क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि क्वारेंटाइन सेंटर के संचालक द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो को जिन्दा में ही कफन का वितरण किया जा रहा है तो मरने के बाद क्या दिया जायेगा।
*क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का आरोप, खाने-पीने व रहने के लिए भी व्यवस्था सही नहीं*
चकहन उच्च विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का यह भी आरोप है कि हमलोगों के क्वारेंटाइन सेंटर में खाने-पीने व रहने-सोने का भी व्यवस्था सही नहीं है। सरकार के द्वारा दिया जानेवाला सभी व्यवस्था हमारे क्वारेंटाइन सेंटर तक नहीं पहुँच पा रहा है।