मदरलैंड संवाददाता, देवघर
सड़को पर दिखने वाले श्रमिकों की सूचना को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय के आदेशानुसार बाहर से आ रहे लगभग 50 श्रमिकों का थर्मल स्कैनिंग किया गया, जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री चलंत भोजनालय के माध्यम से भोजन करा कर सेनेटाइज्ड बस के माध्यम से सभी को गृह जिला दुमका के लिए भेजा गया।
इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय ने कहा है कि लाॅक डाउन के दरम्यान सड़को पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार बेहतर और त्वरित कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि श्रमिक बंधुओं को उनके गृह जिलों या अन्य राज्यों तक सुरक्षित पहुँचाया जा सके।
इसको लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्देशित सड़को पर दिखने वाले प्रवासी श्रमिकों को सवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार त्वरित कार्य करते हुए उनकी मदद करें।