मदरलैंड संवाददाता,

चक्रवाती तूफान ने जमूआ के विभिन्न इलाकों में मंगलवार को भारी तबाही मचाई।कई जगह पेड़ जमीन पर गिर पड़े तो कई जगह पेड़ मकान पर भी गिरे
  जमुआ (गिरिडीह )झारखण्डधाम के समीप लेढा सेमर के बर टांड़ के पास सेल्फ कोरण्टाईन रह रहे लोगों के तंबू आंधी से उखड़ गए।तुलसीडीह में एक किसान के घर पर विशाल बरगद का पेड़ गिर गया।जिससे घर को काफी क्षति पहुंची।सिरसिया,सलैया सहित कई जगहों पर अंधी से पेड़ पौधे गिरने की खबर है।कई जगह बिजली के खम्भे झुक गए व तार टूट गए।उसकी मरम्मत होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित है।इतना ही नहीं जायद फसलों को काफी क्षति हुई है।ऐसा कृषकों का मानना है।उनका कहना है कि सब्जियों की फ़सल को काफी क्षति हुई है।रामचन्द्र महतो,सुरेश वर्मा,पूरन महतो सरीखे किसानों का कहना है कि जेठुआ फसल की काफी क्षति बारिश ने पहुंचाई है।कहा भिंडी,करेला,लौकी,तरबूज,झींगा के फसलों के पौधे के फूल व फल झड़ गए बारिश में।कहा बारिश से इनकी लताओं को भी काफी क्षति हुई है।इससे उपज आधी हो जाएगी।
Previous articleपुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास , पिता पर प्राथमिकी दर्ज
Next articleपुराने बिबाद को लेकर हुई मारपीट में प्राथमिकी हुई दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here