मदरलैंड संवाददाता, बोधगया

पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस के कहर को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान बोधगया सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर फंसे 99 पर्यटकों को लेकर मंगलवार कोय विशेष विमान ने गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी।
इस विमान में मुख्य रूप से बिहार के बोधगया, नालंदा यूनिवर्सिटी, वैशाली सहित उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में फंसे पर्यटकों को वापस वियतनाम भेजा गया। गया एयरपोर्ट से सोमवार करीब 12 बजे स्पेशल फ्लाइट संख्या 6E9102 वियतनाम के लिए उड़ान भरी। इससे पहले गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी यात्रियों के सामानों को भी सेनिटाइज किया गया।
Previous articleउपायुक्त ने मुम्बई व सूरत से आये प्रवासी श्रमिकों का जसीडीह रेलवे स्टेशन पर किया स्वागत, होम क्वारंटाइन नियमों के साथ चिकित्सकों की सलाह का अक्षरशः करें पालनः उपायुक्त
Next articleजमुई के सोनो के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरैया में पूर्व विधायक सह जदयू नेता सुमित_सिंह   ने भेजा अन्न किट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here