एक तरफ दुनियाभर में बढ़ती महामारी तो दूसरी और दिनों दिन बढ़ती जा रही घटनाओं की वारदात आज लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनती जा रही है, हर दिन कही न कही से कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है जो रूह को पूरी तरह से हिला देती है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय ने बताया कि ‘अम्फान’ के सुंदरवन पहुंचने के बाद उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और इसके पूर्वी सिरे के कोलकाता के निकट से गुजरने की संभावना है जिससे शहर के निचले इलाकों में भारी नुकसान होने और बाढ़ आने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इसके कमजोर होकर चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों से गुजरने की संभावना है और इसके बाद यह गुरूवार दोपहर बाद बांग्लादेश में गहरे दबाव के रूप में पहुंचेगा।

उन्होंने कहा की बताया कि केंद्र के आस-पास हवाओं की गति लगातार 170 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रही, जिन्होंने बीच-बीच में 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अम्फान’ के उत्तर-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ने और बुधवार की दोपहर से शाम तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में सुंदरवन के निकट पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों के बीच दीघा और हटिया द्वीप के बीच से गुजरने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की गति निरंतर 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटा बनी रहेगी, जो बीच-बीच में 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

करीब 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा से करीब 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के शाम तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट के बीच पहुंचने की आशंका है।वहीं इस बात का पता चला है कि एनडीआरएफ के प्रमुख एस एन प्रधान ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि बचाव दल और प्रशासन अमावस्या होने के कारण चार से छह मीटर ऊंची तूफानी या ज्वारभाटा की लहरों से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के अनुसार ओडिशा से 1.20-1.25 लाख और पश्चिम बंगाल से 3.30 लाख लोगों को चक्रवात के मद्देनजर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

प. बंगाल के दीघा से 95 किमी. दूर अम्फान: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे तक अम्फान ने और तीव्र चक्रवात का रूप धारण कर लिया और यह प. बंगाल के दीघा से 95 किमी. दूर था।

24 परगना में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है: पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना के जोगेशगंज में ग्रामीणों और पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। शाम तक तूफान के यहां पहुंचने का अनुमान है।

Previous articleआयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के पार
Next articleकोरोना की रिकवरी रेट के मामले में पंजाब बना नम्बर वन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here