मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है। कुछ लोग ऐसे हैं जो इस जंग में महायोद्धा की तरह डटे हुए हैं। खुद की परवाह किये बिना दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। ऐसे ही लोगों में एक नाम बरौली के थाना अध्यक्ष रितेश मिश्रा का भी है। इस विकट परिस्थिति में इन्होंने साबित कर दिया है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। फर्ज के आगे इन्हें न तो अपनी परवाह है और न ही परिवार की चिंता। चिंता सिर्फ इस बात की है कि समाज इस वैश्विक महामारी से कैसे उबर सके। देश में जबसे कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ,तभी से इन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग भी शुरू कर दिया। इन दिनों कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच थाना अध्यक्ष ने जंग में नायक की भूमिका निभा रहे हैं। समाज को इस वैश्विक महामारी से बचाने के संकल्प के साथ-साथ गरीब व असहाय लोगों के लिए सहारा भी बने हुए हैं, पुलिस की टीम के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। वही ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का कोई सार्थक व सटीक इलाज अभी संभव नही हो पाया है।विशेषज्ञों की मानें तो इस बीमारी में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है जिसके प्रति ग्रामीण तथा निम्न शहरी इलाकों के लोग में जागरूकता की कमी दिख रही है।इसी बीच थाना अध्यक्ष रितेश मिश्रा के द्वारा विभिन्न तरीकों से लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने हेतु अहम मिशाल पेश की जा रही है।शोशल मीडिया के साथ साथ धरातल की स्थिती में भी बरौली थाना अध्यक्ष रितेश मिश्रा के द्वारा अपने कर्तब्य,निष्ठा एवं धैर्य की बखूबी से पालन करते हुवे इस महामारी से बचने हेतु जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसकी आम जनता के बिच काफी सराहना हो रही है।