मदरलैंड संवाददाता@भितहाँ
पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत गंडक पार के भितहाँ प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित विद्यालय परिसर में आज लगभग 50 से अधिक की संख्या में चंडीगढ़ गुजरात और तमिलनाडु से प्रवासी मजदूर पहुंचे। प्रवासी मजदूरों को बड़े ही तंगी के साथ आज सुबह 6 बजे और कुछ 9 बजे से आकर बैठे रहे । दर्जनों प्रवासी मजदूरों ने बताया कि यहां ना खाने पीने की व्यवस्था और ना ही किसी प्रकार का किट उपलब्ध कराया गया है। दोपहर 2 बजे तक ना किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन और ना ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कोई व्यवस्था हुआ है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व पदाधिकारी कृष्णकांत सौरव ने बताया कि अभी डॉक्टर को खबर दी गई है। वे आएंगे तब जांच करके उसके बाद कोई व्यवस्था होगी ।क्योंकि जब तक डॉक्टरों द्वारा जांच नहीं हो जाता तब तक हम लोग कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि डॉक्टर ही जांच कर बताएगा कि कौन प्रवासी किस कैटेगरी के हैं। अगर आपको इसकी जानकारी विस्तृत लेनी है तो आप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर साहब से संपर्क करें। पुष्टि करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य पदाधिकारी ऋचा प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां डॉक्टरों की कमी है । इसलिए यहां से कोई व्यवस्था नहीं होगी ।इसके लिए या तो बेतिया से डॉक्टर आएंगे तब ही हो सकता है । क्योंकि कल नरकटियागंज से डॉक्टर आए हुए थे और जांच कर वापस चले गए।