मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी


बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र के बिस्फी थाना औंसी ओपी थाना एवं पतौना ओपी थाना क्षेत्र में जिला में बढ़ते संक्रमण से लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ हैं। जिसको लेकर धेपुरा औंसी ओपी एवं केवटी थाना के बॉर्डर दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के समीप चेकपोस्ट लगाकर आने जाने वाले प्रवासी मजदूर राहगीरों के सवारी को पूछताछ कर प्रखण्ड मुख्यालय में भेज दी जाती हैं तथा बाइक से आने जाने वाले डबल ट्रिपल सवारी एवं माक्स नहीं लगाने वाले ब्यक्तिबको डांट भटकार कर हिदायत भी दी गई। वहीं औंसी ओपी चेक पोस्ट पर महिला सिपाही को भी तैनात की गई हैं। वहीं बिस्फी थाना क्षेत्र के कोकिला चौक, कोकरवा, रघौली, जगवन चौक पर भी बैरिकेडिंग लगा कर आने जाने वाले राहगीरों पर नजर रखी जा रहीं हैं। इस मौके पर बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, औंसी ओपी थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पतौना ओपी प्रभारी बिजय पासवान, एसआई सुरेंद्र यादव, माया शंकर सिंह, नूर आलम खान, एएसआई सुरेश चौधरी, उदय सिंह, आरके सिंह, अजय कुमार सहित पुलिस कर्मी मौके पर तैनात होकर सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश को नियमानुसार को पालन करवाते हुए नजर आ रहे थे। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है लोगों को भी इसकी एतिहात बरतने की जरूरत हैं लोग अभी भी इस बीमारी को समझ नहीं पा रहें हैं।

Click & Subscribe

Previous articleभूमि विवाद में मारपीट चार जख्मी , एक सहरसा रेफर 
Next articleरांची में आरटी-पीसीआर एप्प के जरिए हो रहा है ऑनलाइन डाटा कलेक्शन। रांची में अभी तक कुल 12 लैब को आरटी-पीसीआर के जरिए रजिस्टर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here