मदरलैंड संवाददाता,
मोतिहारी/ सुगौली:- स्थानीय व्यवसायी संघ की एक बैठक बुधवार को स्थानीय जय राम दास मार्केट में संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे स्थानीय व्यवसायीयों ने सवाल उठाया कि जब जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य शहर की व्यवसायिक गतिविधियां जिलाधिकारी के आदेशानुसार बनाये गये रोस्टर से संचालित हो रही हैं।ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों को बंद कराना और हिरासत में लेना अनुचित है।उत्पन्न समस्या को लेकर व्यवसायी संघ स्थानीय थानाध्यक्ष व बी डी ओ से मिला। दोनों अधिकारियों ने संघ को निर्देशित किया कोरोना संकट को देखते हुए तय करें सरकारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रतिष्ठान खुले तथा इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दें।व्यवसायिक संघ ने बैठक में प्रशासन से मांग किया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों व रोस्टर के अनुसार ही सुगौली में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने कि अनुमति दी जाए।